खिलाड़ी हमेशा खेल भावना से खेलें : सांसद श्री शेजवलकर

 


एकलव्य खेल परिसर में जिला बॉक्सिंग स्पर्धा का उद्घाटन…

खिलाड़ी हमेशा खेल भावना से खेलें : सांसद श्री शेजवलकर


ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर एवं ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बालक एवं बालिकाओं की जिला बॉक्सिंग स्पर्धा के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर संासद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि खिलाडियों को खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। तभी हम एक अच्छे खिलाडी बन सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपत दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने इस अवसर पर कहा कि खेलों से शारीरिक विकास ही नही खिलाडी का संर्वागीण विकास भी होता है। खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दूसरों से अच्छा होता है। यह हमें जीवन में बहुत सारी आवश्यक चीजों को सीखने देता है। यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है।

नोडल अधिकारी खेल सतपाल सिंह चौहान ने स्वागत भाषण में नगर निगम के द्वारा आयोजित खेलों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर भदौरिया एवं बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तरनेश तपन तथा आभार प्रशीक्षक अयोध्या शरण शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में आज कुल दस मुकाबले खेले गए। जिनके परिणाम इस प्रकार हैं। कन्या विद्यालय सेंटर के शिवम सिंह, रोनक राजौरिया, तरून चौधरी, सूरज, विपिन ने अपने अपने मुकाबले जीते। बॉरियर्स बाक्सिंग अकेडमी के खुशीराम व कृष्णा गुर्जर एकलव्य खेल परिसर के महेन्द्र तोमर, एआर बॉक्सिंग अकेडमी के अमन कन्नोजिया अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। कल 6 दिसम्बर 2021 को 40 मुकाबले खेले जाएगें।  

Comments