काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं पीएम मोदी

मोदी करेंगे कॉरिडोर का लोकार्पण...

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं पीएम मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में देश को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात देंगे। मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट कोरोना के बावजूद सिर्फ और सिर्फ इसलिए 33 महीने में पूरा हो पाया है l काशी के घर-घर बांटने के लिए तैयार हैं लाखों लड्डूशाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदीकाशी कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हो रहे है l

काशी में आस्था के आकाश के नीचे धर्म का संसद लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर रहे हैं और उसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गंगा तट से खुद जल लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक बने कॉरिडोर चल कर पहुंचे और जलाभिषेक किया। 55 कैमरे, 7 सैटेलाइट अपलिंक वैन और ड्रोन के जरिये पूरी दुनिया मोदी का धार्मिक संबोधन देखने वाली है। काशी विश्वनाथ धाम का पूरा कॉरिडोर फूलों की खुशबू से महक रहा है। विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं।

Comments