22 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे किसान

जिले में बाजरा की फसल का सही भाव न मिलने पर…

22 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे किसान

ग्वालियर। जिले में बाजरा फसल की खरीद सोसायटियों औऱ मंडियों के एमएसपी भाव के अनुसार नही खरीदी जा रही है, बाजरा की एमएससी 2250 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि मंडियों में बाजरा को 1500 रुपये से ज्यादा भाव नही मिल पा रहे है, जबकि सरकारी खरीद एजेंसियों पर ख़रीदी नही की जा रही है यहाँ तक कि सोसायटी पर तुली हुई फसल को अब वापिस किया जा रहा है। 

इस कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है अखिल भारतीय किसान सभा से सम्बद्ध मध्यप्रदेश किसान सभा इस ज्वंलत मुद्दे पर 22 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय किया है। 

किसान सभा के राज्य सचिव अखिलेश यादव, किसान नेता तलविन्दर सिंह, रामबाबू जाटव, रामकिशन सिंह कुशवाहा, रावण सिंह बघेल, सिध्देश्वर शर्मा, अवतार सिंह, गोपी, श्याम सिंह, दया सिंह,भूपेंद्र सिंह गुर्जर, नाहर सिंह कुशवाह, सोवरन जाटव, कप्तान सिंह लोधी, जसविंदर सिंह डिंगसा, गुरदीप सिंह, आदि ने किसानों भाइयो से 22 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पर पहुचने की अपील की है।

Comments