पर्यटकों की सुविधा और सहायता के लिये प्रारंभ किया "Tourist Help Centre"

ग्वालियर पुलिस ने…

पर्यटकों की सुविधा और सहायता के लिये प्रारंभ किया "टूरिस्ट हेल्प सेंटर"

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे के निर्देष पर देष विदेष से आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सहायता के लिये टूरिस्ट पुलिस का गठन किया जाकर ग्वालियर जिले में 06 टूरिस्ट पुलिस चैकी का निमार्ण कराया जा रहा है। इस संपूर्ण कार्ययोजना का नोडल अति. पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य हितिका वासल,भापुसे को बनाया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा बनाई जा रही टूरिस्ट पुलिस व टूरिस्ट पुलिस चैकियों पर अंग्रेजी भाषा में पारंगत एवं प्रषिक्षित ग्वालियर पुलिस के 02 उपनिरीक्षक, 01 सहायक उपनिरीक्षक, 01 प्रधान आरक्षक(पुरूष), 01 प्रधान आरक्षक(महिला) के साथ-साथ 02 पुरूष व 02 महिला आरक्षकों का पदस्थ किया जायेगा। जो कि देष विदेष से आने वाले पर्यटकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे। 

इस हेतु ग्वालियर पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 7049111724 भी जारी किया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा बनाई गई टूरिस्ट पुलिस व टूरिस्ट पुलिस चैकियों का मुख्य कार्य जिले के पर्यटन स्थलों पर आपराधिक तत्वों एवं आपराधिक घटनाओं से पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करना, पर्यटक हेल्प सेंटर (टूरिस्ट पुलिस चैकी) के माध्यम से पर्यटकों को रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाईड, परिवहन उचित दर पर उपलब्ध कराना तथा आवास संबधी जानकारी प्रदाय करना, टैक्सी/कैब चालकों द्वारा पर्यटकों से अधिक किराया लेने संबंधी षिकायतों, होटलों/पर्यटक स्थलों में पर्यटकों के साथ होने वाले दुव्र्यवहार, दलालों द्वारा किये जाने वाले उत्पीड़न संबंधी षिकायतों का त्वरित निराकरण करना साथ ही टूरिस्ट हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली षिकायत एवं सूचनाओं पर कार्यवाही करना होगा। 

ग्वालियर पुलिस द्वारा इस कार्ययोजना के तहत प्रथम फेज में एयरपोर्ट, स्टेषन बजरिया, पड़ाव पर पर्यटक हेल्प सेंटर (टूरिस्ट पुलिस चैकी) बनाये गये है। टूरिस्ट हेल्प पुलिस चैकियों पर तैनात किये जाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उनकी योग्यता अनुसार चयन किया जाकर उन्हे प्रषिक्षित भी किया जायेगा। इसी कार्ययोजना के द्वितीय फेज में फूलबाग, बैजाताल तथा महाराजबाड़ा पर पर्यटक हेल्प सेंटर (टूरिस्ट पुलिस चैकी) बनाये जायेगें साथ ही टूरिस्ट गाईड व द्विभाषीय को भी प्रषिक्षित किया जायेगा।

Comments