मध्य भारत उत्तर प्रान्त द्वारा…
भारत विकास परिषद ने किया भारत को जानो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
भारत विकास परिषद, मध्य भारत उत्तर प्रान्त द्वारा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, पङाव पर प्रान्तीय भारत को जानो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम की आयोजक शाखा परिषद की तानसेन शाखा थी तथा कार्यक्रम संयोजक राजीव हरितवाल थे। तानसेन शाखा के सचिव अशोक शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के उद्धाटन सत्र का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मा भारती व युग पुरूष स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, पङाव, ग्वालियर के प्राचार्य डा. ए.ए. सिद्दीकी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री ;संस्कारद्ध पी डी मिश्रा द्वारा की गयी। मंचासीन अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। शाखा अध्यक्ष अर्चना मिश्रा द्वारा अपने उद्बोधन से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय संरक्षक सुभाष गुप्ता प्रान्तीय अध्यक्ष डा हेमन्त मोदी, प्रान्तीय महासचिव अमित जैन, तथा उक्त प्रतियोगिता के परवेक्षक एवं क्षेत्रीय ;सेवाद्ध आर के चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे। वरिष्ठ वर्ग एव कनिष्क वर्ग के विद्यार्थियों के बीच उक्त प्रतियोगिता 7 चक्रों में सम्पन्न हुई।
उक्त प्रतियोगिता एस.एल.पी. कालेज के प्रोफेसर संजीव गुप्ता द्वारा करायी गयी। उक्त प्रतियोगिता में वरिष्ठ व कनिष्क दोनों वर्गों में मुरैना शाखा की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। भोजन सत्र के बाद आयोजित समापन सत्र में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर विकास जोशी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री एवं महामंत्री मध्य क्षेत्र डा के.एस. मंगल दवारा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु परिषद की आयोजक शाखा तानसेन शाखा की टीम की सराहना की गयी। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
परिषद द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रान्तीय महासचिव, शाखा सचिव अशोक शर्मा एवं सहसचिव अंजू जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस.के. सिंघी, गणेशी लाल जैन, यासीन खान मंसूरी, महावीर गुप्ता, डा अनिल शर्मा, कमल किशोर गुप्ता, अरविन्द गौड़, राम किशोर गुप्ता, जयजीव मिश्रा, राजीव हरितवाल, सुशील चतुर्वेदी, शरी संजय शर्मा, भारती गुप्ता, ज्योति चतुर्वेदी, अंजू जैन, सुमित्रा सिकरवार, नीलू शर्मा, मनीषा श्रीवास्तव, किश्ती गोस्वामी, डा प्रीति शर्मा, संध्या हरितवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
0 Comments