जिले की 45 ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत लोगों को लगा वैक्सीन का प्रथम डोज

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि…

जिले की 45 ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत लोगों को लगा वैक्सीन का प्रथम डोज

ग्वालियर। जिले की 45 ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इन पंचायतों में जनपद पंचायत घाटीगाँव की 12, मुरार की 19, डबरा की 10 व भितरवार जनपद पंचायत की 4 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल ने बताया कि जनपद पंचायत घाटीगाँव (बरई) के अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागाँव, घाटीगाँव, सहसारी, बरई, बड़कागाँव, तिघरा, बड़ागाँव, उम्मेदगढ़, जिगसौली, दौरार, जखौदा व रायपुर ग्राम पंचायत की शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना से बचाव के लिये प्रथम डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। इसी तरह जनपद पंचायत मुरार में गुठीना, बेरजा, बंधौली, फुसावली, वीरमपुरा, डबका, बरेठा, मुगलपुरा, रनगवां, बेहट, पारसेन, सोनी, घुसगवां, उटीला, भटपुरासानी, राहुली, बेनीपुरा, सिरसौद व खेड़ा ग्राम पंचायत शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड हो चुकी हैं। 

जनपद पंचायत डबरा में मकोड़ा, जौरासी, मिलघान, खेड़ीरायमल, चेतूपाड़ा, सूखापठा, बेरू, बड़ेराबुजुर्ग, सरनागत व वीरमढ़ाना ग्राम पंचायत की शतप्रतिशत आबादी को प्रथम डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत ग्राम पंचायत एराया, गोहिंदा, भेंगना व गढ़ाजर में भी शतप्रतिशत आबादी को कोरोना के प्रथम डोज के टीके लग गए हैं।

Comments