ग्वालियर में Dengue ने पसारे पैर, अब तक 21 मरीज आये सामने

शहरवासियों की चिंता बढ़ी…

ग्वालियर में डेंगू ने पसारे पैर, अब तक 21 मरीज आये सामने

ग्वालियर में निकले डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या ने शहरवासियों की चिंता को बढ़ा दिया है। शनिवार को माइक्रोबायोलॉजी विभाग जीआरएमसी ने 4 नए मरीजों की पुष्टि की है जिनमें ग्वालियर के अलावा भिंड और मुरैना के एक–एक मरीज हैं। कुल मिलाकर मरीजों की संख्या 21 तक पहुंच चुकी है। जिसमे दतिया का भी एक युवक शामिल है। 

समय रहते डेंगू संभावित क्षेत्रों में यदि ठोस उपाय नहीं किए गए तो मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले दिनों जिले में बारिश होने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मलेरिया और डेंगू शहर में दस्तक दे सकते है। शहर के कई क्षेत्र जैसे— लक्कड़खाना, दीनदयाल नगर, पिंटो पार्क आदि। जहां हर साल डेंगू फैलने की संभावना रहती है। 

वहां पूर्वोपाय नहीं किए गए हैं। जिससे डेंगू फैलने की संभावना है। निगम को इस मामलें में ध्यान देने की जरूरत है जिससे शहर में पैर पसार रहे डेंगू पर रोक लग सके। शहरवासियों को चाहिए कि इसको लेकर एहतियात बरतें। अपने आसपास इसके लार्वा को न पनपने दें। निरंतर चारो और सफ़ाई रखे। पानी को ज्यादा दिनों किसी एक कंटेनर में न रखें।

Comments