एक बार फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम

मुंबई में पेट्रोल शतक के करीब पहुंचा…

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों आज एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, आज डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 14 से 19 पैसे तक बढ़ी है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे बढ़कर 93.04 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 83.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है. देश के सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं. केवल मई के महीने में ही अब तक दिल्ली में पेट्रोल 2.69 रुपये और डीजल 3.07 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

मुंबई में पेट्रोल शतक के करीब पहुंच गया है. आज यहां पेट्रोल का दाम 99.32 रुपये और डीजल 91.01 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. हाल ही में बंगाल समेत अन्य राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद से देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मई में पेट्रोल और डीजल अबतक 11 बार महंगा हो चुका है. इस दौरान अब तक दिल्ली में पेट्रोल 2.69 रुपये और डीजल 3.07 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चुनाव के बाद से ही तेजी देखने को मिल रही है. 

ठहर-ठहर कर 12 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 2.69 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. अगर डीजल की बात की जाए तो इसी दौरान डीजल के दाम में 12 दिन में 3.07 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके अलावा भोपाल में आज पेट्रोल 101.11 रुपये और डीजल की कीमत 92.21 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गयी है. बैंगलोर में पेट्रोल 96.14 रुपये और डीजल 88.84 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया वहीं जयपुर में भी पेट्रोल शतक के करीब पहुंच गया है. यह इसकी आज की कीमत 99.50 रुपये और डीजल की कीमत 92.49 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गयी.

Comments