नकली रेमडेसिविर मामला में सरबजीत पर लगेगा NSA

सीएम शिवराज के निर्देश पर हुई कार्रवाई...

नकली रेमडेसिविर मामला में सरबजीत पर लगेगा NSA

जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के अपराध में गिरफ्तार हुए जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल के मालिक सरबजीत सिंह मोखा पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. मोखा पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाएगा. अस्पताल की दवा दुकान में काम करने वाले मोखा के सहयोगी देवेश चौरसिया पर भी NSA कार्रवाई की गई. 

नकली रेमेडिसिवर इंजेक्शन के अपराध से मानव जीवन को संकट में डालने और गंभीर मानते हुए ये कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आदेशित किया गया था. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा और केंद्रीय जेल में बंद देवेश चौरसिया के खिलाफ एनएसए के वारंट जारी किए हैं. 

आपको बता दें कि मोखा को आज सुबह उसी के अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उसने पुलिस से बचने के कई बहाने भी ट्राई किए. कभी उसने हार्ट अटैक का बहाना बनाया और फिर कोरोना पॉजिटिव होने की बात कहने लगा. लेकिन उसकी ज्यादा देर ना चल पाई.

Comments