JU में 10 लाख रुपयों की लागत से तैयार होगा हेल्थ एवं कोविड केयर सेंटर

महामारी को दृष्टिगत रखते हुए…

JU में 10 लाख रुपयों की लागत से तैयार होगा हेल्थ एवं कोविड केयर सेंटर

जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक बुधवार को हुई। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा सहित प्रो. एसके शुक्ला, प्रो. पीके तिवारी, प्रो. मुकुल तैलंग, प्रो. रमा त्यागी, डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौड, डॉ. मुनेंद्र सोलंकी, अनूप अ्रगवाल़ वीरेंद्र गुर्जर, डॉ. संगीता चौहान, डॉ. डीआर राहुल, प्रो. पीके तिवारी, शेवंती भगत और उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एमआर कौशल मौजूद रहे। बैठक में कोविद 19 को दृष्टिगत रखते हुए जेयू के हेल्थ सेंटर को कोविद केयर सेंटर बनाने पर सहमति बनी साथ ही उसमें वैक्सीन, वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे उपकरणों के क्रय करने पर भी सहमति बनी। इन सबके लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। 

ये हुए निर्णय-

  • जीवाजी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कराए जाने पर सहमति बनी। इसके लिए बीमा पॉलिसी के तहत हर कर्मी से किश्त का 25 प्रतिशत कटोत्रा, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा किश्त का 75 प्रतिशत राशि वहन कर भुगतान किया जाएगा।  
  • बीएड कॉलेजों की संबद्धता के संबंध में स्थायी समिति के निर्णयों को मान्य किया गया।

Comments