शहर में आठ दिन और बढ़ा Corona Curfew

कोई नई छूट नहीं…

शहर में आठ दिन और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

ग्वालियर। कोरोना कर्फ्यू को शुक्रवार को 23 दिन पूरे हो गए। चूंकि अभी संक्रमण की रफ्तार पहले जैसी ही है, इसी कारण कलेक्टर ने कर्फ्यू को 15 मई अर्थात आठ दिन के लिए और बढ़ा दिया है। इसके बाद ही कुछ छूट बाजारों को मिलने की उम्मीद है। अगले आठ दिन भी सुबह सिर्फ 9 बजे तक दूध, ब्रेड, पशु आहार, फल-सब्जी और नारियल पानी की बिक्री हो सकेगी। इस बार आदेश जारी करने से पहले जिला आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक नहीं की गई।

छूट और प्रतिबंध -

  • बस, ट्रेन या हवाई मार्ग से आने वाले यात्री लोक परिवहन का उपयोग कर सकेंगे पर इन्हें अपना साथ टिकट रखना होगा।
  • शहर में सब्जी का थोक विक्रय पहले से तय 11 स्थानों से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हो सकेगा। लक्ष्मीगंज मंडी बंद रहेगी।
  • विवाह समारोह नहीं होंगे। अंतिम सस्कार, गंगभोज में सिर्फ पांच लोग शामिल हो सकेंगे।
  • आवश्यक सेवाओं के दफ्तरों में 25 जबकि अन्य में 10 फीसदी स्टाफ आएगा। बाकी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
  • जिले की सभी दवा दुकानें, अस्पताल, गैस एजेंसी, पैट्रोल पंर, बैंक, बीमा कंपनी, एटीएम,उपार्जन केंद्र, राशन दुकानें खुल सकेंगी।
  • हाइवे के ढाबे, होटल बंद रहेंंगे। शराब दुकानें भी बंद रहेंगी। शहर के होटलों में खाने की रूम सर्विस हो सकेगी।

इन्हें नहीं दी गई छूट -

  • आटा चक्की: राशन दुकानों से खाद्यान्न तो मिलेगा पर इनके पिसाई केंद्र बंद रहेंगे।
  • स्पेयर पार्ट्स: किसानों को इन दिनोंं ट्रैक्टर के स्पेयर पार्टस चाहिए पर दुकानें बंद हैं।
  • मोबाइल: घर में अधिकतर लोग मोबाइल से वक्त काट रहे हैं पर इनकी रिपेयरिंग की दुकानें बंद हैं।
  • चश्मा: चश्मे की मरम्मत करने वाली दुकानें बंद हैं।
  • स्पोर्ट्स: बच्चे दिन भर घर में हैं। इन्हें खेलकूद का सामान चाहिए पर दुकानें बंद होने से दिक्कत है।

Comments