विधायक प्रवीण पाठक ने प्रशासन और सरकार पर उठाये सवाल

1 साल के कोरोना काल से भी सबक नही ले पाया ज़िला प्रशासन…

विधायक प्रवीण पाठक ने प्रशासन और सरकार पर उठाये सवाल 

विधायक प्रवीण पाठक ने कहा 1 साल के कोरोना काल से भी ग्वालियर का ज़िला प्रशासन सबक नही ले पाया है ।यदि 7 दिन के लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण रुकता है तो ठीक है ।लेकिन उसके बाद क्या किया जाएगा इसकी कोई तैयारी प्रशासन और सरकार के पास आज दिनांक तक नही है । ग्वालियर के अस्पतालों में 2 दिन बाद शव की जानकारी दी जा रही है। 

ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सजगता नही है,बेड संख्या कम पड़ रही है, छोटे व्यापारी, मजदूर, ठेले वाले कैसे अपना गुजारा करेंगे किसी को कुछ नही मालूम!!मैं एक राजनेता नही बल्कि आम जनता के नाते,ये सवाल कर रहा हूँ कि लोगों के स्वास्थ्य,उनके व्यापार,उनकी रोजी रोटी और सामान्य जनजीवन को लेकर प्रशासन के पास आखिर क्या प्लानिंग है??हमें अब डराइये नही बल्कि बचाइए, सरकार!

Comments