मुरैना के उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन मिलेगा मुफ्त : DM Morena

कन्टेनमेंट ज़ोन बनाकर संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित करें…

मुरैना के उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन मिलेगा मुफ्त : कलेक्टर 

मुरैना। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि मुरैना जिले के ग्राम¨ं में भी संक्रमण बढ़ने से र¨कना है। ग्राम¨ं में ज¨ सुरक्षित हैं, वे सुरक्षित रहें और बाहर न निकलें। जहाँ अधिक संक्रमित र¨गी हैं वहाँ कन्टेनमेंट ज¨न बनाकर संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित करें। हर स्थिति में संक्रमण की चेन त¨ड़ना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पात्र निर्धन उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ उचित मूल्य की दुकान¨ं से एक साथ तीन माह का राशन निःशुल्क मिलेगा। 

उन्होंने ने कहा कि आइस¨लेशन से जुड़ी पूरी व्यवस्थाएँ जिले में सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तिय¨ं क¨ सर्दी-खाँसी, बुखार है, वे तत्काल जाँच करवाएँ, जाँच की रिप¨र्ट आने तक स्वयं क¨ आइस¨लेशन में रखें। सेंपल देने के बाद बहुत से ल¨ग घूमते रहते हैं। इस पर भी नियंत्रण करना है। इससे परिवार क¨ संक्रमित ह¨ने से बचाया जा सकेगा। 

यदि घर छ¨टा है त¨ क¨विड केयर सेंटर जाकर व्यवस्था का लाभ लेना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले स्थानीय प्रबंध में वित्तीय समस्या नहीं आने दी जाएगी। राज्य शासन स्तर से धन राशि की कमी नहीं ह¨गी। कम से कम र¨गी अस्पताल पहुँचे। ह¨म आइस¨लेशन व्यवस्था का अधिकतम प्रयास ह¨। सामाजिक संगठन सरकार के प्रयास¨ं क¨ मजबूत करें। निश्चित ही इस महामारी क¨ हम सभी मिलकर हरा देंगे।

Comments