मध्यप्रदेश में 24200 शिक्षकों की होगी भर्ती

वित्तमंत्री देवड़ा ने कहा कि…

मध्यप्रदेश में 24200 शिक्षकों की होगी भर्ती

भोपाल। मध्य प्रदेश में 24200 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी। वित्तमंत्री देवड़ा ने कहा कि बजट मध्य प्रदेश की जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा, सामाजिक समरसता और सद्भाव हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हमें खाली खजाना मिला और कोविड की चुनौती थी।

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि इंदौर, भोपाल और रीवा मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट बनेगीा। 3250 मेडिकल की सीटें दी जाएंगी। मध्य प्रदेश में 23 मेडिकल कॉलेज होंगे। मंत्री ने कहा कि यह प्रदेश की जनता के हित का बजट होगा, कोरोना संकट के बावजूद यह सर्वसमाज के हित में होगा। 

इस बजट में कोई नया कर नहीं लगा है और जो कर लगा है ना ही उसमें कोई बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसके पहले विधानसभा में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। बजट भाषण शुरू होने से पहले सदन में सबसे पहले सीएम ने खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी।

Comments