18 से 19 मार्च के बीच आंधी, बारिश व ओले के आसार !

 तीन दिन में सुरक्षित कर लें फसलों को...

18 से 19 मार्च के बीच आंधी, बारिश ओले के आसार !

किसान भाई इस आने वाली प्रकृतिक आपदा से बचने के लिए किसान अपनी उन फसलों को सुरक्षित कर लें मनचाहा जो पक चुकी हैं। कटने के बाद खेत या खलियान में रखी हैं। इनकी थ्रेसिंग करके सुरक्षित स्थान पर रख लें।

यदि कटी फसल पर बारिश का पानी गिरता है तो उसकी चमक चली जाएगी और दाना काला पड़ जाएगा, जिससे भाव प्रभावित होगा। आंधी से खेत या खलियान में पड़ी फसल उड़ भी सकती है। इसलिए थ्रेसिंग कर लें।

यदि गेहूं में पानी देना चाहते हैं तो 19 तक ठहर जाएं, पानी दिया जाता है और बारिश के साथ तेज हवा चलती है तो गेहूं लेट जाएगा।

यदि किसानों की खेत खलियान में फसल कटी रखी है तो उसे सुरक्षित कर लें। इस बार सिस्टम मजबूत है। इससे नुकसान हो सकता है। प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश तेज हवा के आसार हैं। ओलावृष्टि भी हो सकती है। - वेदप्रकाश सिंह, रडार प्रभारी, मौसम केंद्र भोपाल

Comments