ग्राहकों की विभिन्न समस्या से गैस एजेंसी संचालकों को कराया अवगत

शिकायतों के समाधान हेतु...

ग्राहकों की विभिन्न समस्या से गैस एजेंसी संचालकों को कराया अवगत 

ग्वालियर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहक हितों के संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्यरत और राष्ट्र व्यापी संगठन है पिछले कई दिनों से ग्राहक पंचायत के प्रदेश कार्यालय एवं जिला के ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र पर लगातार गैस एजेंसियों की अत्यधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं ग्राहकों की इन्हीं शिकायतों के समाधान हेतु आज ग्वालियर शहर की विभिन्न गैस एजेंसी, राजा गैस एजेंसी, बापू इंडियन गैस एजेंसी, दीवान इंडेन गैस एजेंसी, पीतांबरा गैस एजेंसी के संचालकों से ग्राहक पंचायत ग्वालियर ने भेंट की एवं ग्राहकों के द्वारा मिल रही विभिन्न समस्याओं 

1.. डिलीवरी ब्वॉय द्वारा सिलेंडर का बजन करते समय डिजिटल कांटे का उपयोग ना करना 

2.. सिलेंडर में पानी पाया जाना 

3.. सिलेंडर में गैस कम होना के समाधान हेतु चर्चा की एवं एजेंसी संचालकों ने भी हम लोगों से ग्राहकों की हर समस्या के समाधान  का संकल्प लिया एवं एजेंसी संचालकों ने कहा आगे से वह इन सभी बातों का विशेष रुप से ध्यान रखेंगे !आगे किसी भी ग्राहक की शिकायत यदि ग्राहक पंचायत के पास आती है तो हम लोग एजेंसी पर कार्यवाही कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे इस दौरान ग्वालियर जिलाध्यक्ष आशा सिंह, जिला सचिव, लोकेंद्र मिश्रा, जिला कार्यसमिति सदस्य, सुनील श्रीवास्तव, लश्कर इकाई अध्यक्ष, कीरत सिंह राणा.. लश्कर इकाई सचिव, कौशल चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments