565 ओवरलोड बसें हुईं जब्त, 72 बसों का परमिट निरस्त : सक्सैना

मप्र में बस चैकिंग अभियान के तहत 7 हजार बसें चैक...

565 ओवरलोड बसें हुईं जब्त, 72 बसों का परमिट निरस्त : सक्सैना

ग्वालियर। परिवहन विभाग द्वारा 17 फरवरी से चलाये जा रहे अभियान के तहत परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, अपर परिवहन आयुक्त अरबिंद सक्सैना, आरटीओ एसपीएस चौहान, अर्चना परिहार, एआरटीओ रिंकू शर्मा, आरटीआई राजेन्द्र सोनी महाराजपुरा पहुंचकर बसों फर्स्टएड बॉक्स, इमरजेंसी विण्डो, ओवरलोड बसें, फिटनेस की चैकिंग की। बस चैकिंग में 20 बसों पर चलानी कार्यवाही कर 58 हजार 500 रूपये की राशि वसूल की गयी। 

जिसमें 4 बसों को जब्त किया गया है। अपर परिवहन आयुक्त अरबिंद सक्सैना ने बस चैकिंग के दौरान बताया कि पूरे मप्र में 7 हजार बसों को चैक किया गया है। जिसमें 72 बसों का परमिट निरस्त, 108 बसों की फिटनेस निरस्त, 565 बसों को ओवरलोडिंग की वजह जब्त कर चालान किया गया हैं और 2 हजार बसों को अन्य त्रुटियों में जब्त कर पैनाल्टी लगाई गयी है। अभी तक बस चैेिकंग में 4300 बसें ठीक पाई गयी है। 

बस में चैकिंग में परमिट, फिटनेस, इश्योंरेंस, फर्स्टएड बॉक्स, इमरजेंसी विण्डों को चैक किया गया है। चैंिकंग के दौरान अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) बस के अन्दर जाकर चैक किया और बस में सवार यात्रियों की परेशानियों को भी समझा। बस चैकिंग बसों को गलत पाये जाने बस के कागजात जब्त कर सवारियों की परेशानी को देखते हुए गतंव्य तक छोड़ने के लिये कहा गया।

Comments