किसानों ने 18 फरवरी को रेल रोको अभियान का किया ऐलान

पीएम मोदी ने की चर्चा की बात...

किसानों ने 18 फरवरी को रेल रोको अभियान का किया ऐलान

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किसानों से आंदोलन खत्म किए जाने की अपील के इतर किसान अपने आंदोलन का दायरा बढ़ाने की योजना में लगे हुए हैं.किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने आज बुधवार को ऐलान किया कि 18 फरवरी को देशभर में 4 घंटे के लिए ट्रेन रोको अभियान चलाएंगे. किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉक्टर दर्शन पाल की ओर से जारी प्रेस नोट में अगले एक हफ्ते के कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा दिया गया.  मोर्चा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की आज की बैठक में अंदोलन को और तेज करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए अगले कुछ दिनों की योजना का खुलासा भी किया है. 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 12 फरवरी से राजस्थान के भी सभी रोड टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवाए जाएंगे. इसके बाद 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च, मशाल जुलूस और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.मोर्चा ने बताया कि 16 फरवरी को किसानों के मसीहा सर छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे. 

हालांकि मोर्चा की ओर से 18 फरवरी के दिन देशभर में रेल रोको अभियान चलाने की बात कही गई है. किसान मोर्चा ने कहा कि 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान इतना बड़ा देश है, कोई भी निर्णय शत प्रतिशत सबको स्वीकार्य हो ऐसा संभव ही नहीं हो सकता. ये देश विविधताओं से भरा हुआ है, 

किसी जगह वो बहुत लाभ करता होगा और किसी जगह कम लाभ करता होगा.किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं किसान आंदोलन को पवित्र मानता हूं लेकिन जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को अपने लाभ के लिए निकलते हैं तो आंदोलन की पवित्रता नष्ट करते हैं. आंदोलनजीवी देश को गुमराह कर रहे हैं. देश को ऐसे आंदोलनजीवीयों की पहचान करना जरूरी है.' अपने लंबे संबोधन के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं एक बार देश के किसानों से फिर अपील करता हूं कि आइए टेबल पर बैठकर मिलकर समस्याओं का समाधान करें.'

Comments