रानी घाटी मैं स्थित प्राकृतिक छटा के दर्शन

जी न्यूज़ 24 की कैमरे की नजर से...

रानी घाटी मैं स्थित प्राकृतिक छटा के दर्शन

रानी घाटी में प्रकृति के निश्चल स्वरूप की प्रतिकृति तस्वीर मिलती है। यहां बहती मंद मंद सुगंधित हवा गौ-मुख से कल-कल बहता पानी और पेड़ों की डालियों पर उछल कूद करती लंगूरों की टोलियां लोगों का धयान बरबस ही अपनी ओर खींच लेती हैं। आप भी  प्रकृति के इस स्वरूप दर्शन के  साथ-साथ रानी घाटी के मैं स्थित श्री राम जानकी मंदिर मे स्थापित श्री राम जानकी की मनोहर प्रतिमा के दर्शन, यहां के उपासक उपासना करने वाले संत महंतों की समाधि स्थल की छतरियां और पुरातन समय की यादों को ताजा करती हुई एक छोटी सी किलेनुमा गढ़ी की एक झलक। देख रहे हैं आप ज़ी न्यूज़ 24 के कैमरे पर...

Comments