सफाई हेतु बनाई गई टास्क फोर्स टीम ने किया उत्कृष्ट कार्य

ईको ग्रीन के काम छोड़ने पर शहर भर मे सफाई ना होने पर... 

सफाई हेतु बनाई गई टास्क फोर्स टीम ने किया उत्कृष्ट कार्य

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा ईको ग्रीन के काम छोड़ने पर शहर भर मे सफाई ना होने पर निगमायुक्त द्वारा एक टास्क फोर्स टीम तैयार करने के निर्देश  सत्यपाल सिंह चौहान उपायुक्त स्वास्थ्य को दिये गये। उपायुक्त स्वास्थ्य द्वारा 12 सफाई मित्रों की टीम तैयार कर शहर के ऐसे स्थलों पर लगाया गया जहां पर वी आई पी मूवमेंट एवं अत्यधिक गंदगी अथवा जहां तत्काल सफाई कार्य की आवश्यकता हो। टास्क फोर्स टीम का गठन दिनांक 09 दिसंबर 2020 को किया गया। उक्त दल के प्रभारी दयाचंद द्वारा निम्न स्थलों पर सफाई कार्य कराया गया।

- स्टेशन बजरिया से गोले का मन्दिर चौराहा

- गोले का मन्दिर चौराहे से चारो दिशाओ की रोडों पर।

- कटारे फ़ार्म भिंड रोड से पिंटो पार्क चौराहे तक।

- दीन दयाल नगर गेट न 01 से एयरपोर्ट तिराहे तक।

- दीन दयाल नगर स्विमिंग पूल रोड।

- होटल रमाया से सूर्य नमस्कार चौराहे तक।

- मेला ग्राउंड के पीछे का रोड।

- नया पड़ाव पुल से बाल भवन होते हुए तनुस्का शोरूम तक।

- तानसेन होटल से राजमाता चौराहे तक

- राजमाता चौराहे से विवेकानंद चौराहा चेतकपुरी तक।

- विवेकानंद चौराहे से विक्की फेक्ट्री तिराहे तक।

वार्ड क्रमांक 60 के डब्ल्यूएचओ धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया की सक्रियता से क्षेत्र क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 60 के अंतर्गत आने वाली मल्टी द पंप रेसिडेंसी  से  एक रूपया 70 पैसे की दर से 100 kg  कचरा कलेक्ट करने के 6 माह का ₹31000 एडवांस राशि दी गई। वहीं सन वैली से एक रूपया 70 पैसे की दर से 100 किलो कचरा कलेक्ट करने की 1 माह की ₹5000 राशि ली गई। इस प्रकार कुल ₹36000 की राशि वसूल की गई।

Comments