किसानों के भेष में वामपंथी और देश विरोधी फैला रहे हैं भ्रम : प्रज्ञा सिंह

सरकार जो कानून लाई उसमें किसी सुधार की ज़रूरत नहीं …

किसानों के भेष में वामपंथी और देश विरोधी फैला रहे हैं भ्रम : प्रज्ञा सिंह

विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहीं भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का ऐसा ही एक और बयान सामने आया है. प्रज्ञा ठाकुर ने शनिवार को सीहोर की एक जनसभा में कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी छिपे हुए हैं. 

ये देश विरोधी ताकतें किसानों के बीच भ्रम फैला रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह शाहीनबाग में जेएनयू के लोग, कुछ फिल्म वामपंथी शामिल थे, वही चेहरे अब फिर सामने आने लगे हैं. ऐसे लोग राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जेल में डाल देना ही बेहतर है. 

उन्होंने सवाल उठाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ये कृषि कानून लागू नहीं किया है और पंजाब के लोग आकर यहां आंदोलन कर रहेहैं.  भाजपा सांसद ने यहां तक कहा कि केंद्र सरकार जो कृषि कानून लाई है, उसमें किसी सुधार की आवश्यकता भी नहीं है. सारे सुधार करके ही यह कानून लाया गया है.

Comments