राहगीरों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का किया निवेदन

मानव अधिकार प्रोटेक्शन की टीम ने…

राहगीरों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का किया निवेदन

ग्वालियर। मानव अधिकार प्रोटेक्शन के द्वारा मंगलवार को पड़ाव चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के दौरान जो लोग बगैर माक्स के निकल रहे हैं उन्हें रोककर हाथ जोड़कर माक्स लगाने का निवेदन किया गया व माक्स भी वितरण किए गए मंगलवार को चले अभियान में करीब डेढ़ सौ से 200 माक्स वितरण हुए। 

मानव अधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेश अध्यक्ष  राजेंद्र झा के निर्देशन व मार्गदर्शन में 10 दिसम्बर से प्रारम्भ हुआ जन जागरूकता अभियान अब गति पकड़ता जा रहा हैं पूर्व में चलाये गए अभियान की सफलता के बाद एक वार फिर नई मुहिम प्रारम्भ की गई है।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनिल सिंह राजपूत,प्रदेश उपाध्यक्ष विनय जैन पुष्प,श्याम श्रीवास्तव,जागेश साहू,समीर खरे,किरण भदौरिया, प्रदीप धाकड़,रवि प्रजापति,राहुल ओझा,अजय पेमदे,विशाल झा,सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। इस अवसर पर राहगीरों को पर्चों के माध्यम से उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया व माक्स भी  वितरण किये गए।

Comments