पथ विक्रेता योजना में अधिकारी गति लायें : कलेक्टर

सीएमओ एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिये…

पथ विक्रेता योजना में अधिकारी गति लायें : कलेक्टर

मुरैना। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त सीएमओ एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि जिले में पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को लाभ लक्ष्य के अनुरूप मिलें। इसमें विशेष भूमिका बैंकर्स की है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास अभिकरण के अन्तर्गत शासन द्वारा 10 हजार 969 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें सत्यापित सर्टिफिकेट की संख्या 8 हजार 757 है। 

जबकि बैंको द्वारा मात्र 2 हजार 689 प्रकरण स्वीकृत किये गये थे, जिसमें बैंक द्वारा 2 हजार 154 वितरण किया है। जिसमें नगर पालिक निगम मुरैना में 18.38, नगर पालिका अम्बाह में 14.93, नगर पालिका पोरसा में 17.94, नगर पालिका सबलगढ़ में 28.87, नगर परिषद बानमौर में 45.92, नगर परिषद जौरा में 4.175, नगर परिषद कैलारस में 22.99 और नगर परिषद झुण्डपुरा में 7.347 प्रतिशत है। इसे और बढ़ाया जाये। 

इसी प्रकार जनपद स्तर से अम्बाह में 242, जौरा में 288, कैलारस में 200, मुरैना में 220, पोरसा में 165, सबलगढ़ 294 लोंगो को लाभान्वित किया है, जबकि पहाडगढ़ विकासखण्ड में बैंको द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाई है, इसके लिये कलेक्टर ने एलडीएम कर्नल कुमार, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम दिनेश तोमर को निर्देश दिये है कि पहाडगढ़ ब्लाॅक में पहुंचकर बैंको द्वारा पथ विक्रेता योजना के तहत लोंगो को ऋण वितरित करावें।

Comments