बच्चो ने अपनी आवाज को किया बुलंद

रामनगर वार्ड क्र. 60 में...

बच्चो ने अपनी आवाज को किया बुलंद

जिला बाल अधिकार फोरम एवं गोपाल किरन समाजसेवी के  संस्था के संयोजक व  अध्यक्ष, प्रकाश सिंह निमराजे, वीडियो वोलेंटियर की सामुदायिक संवाददाता जहाँआरा  के मार्गदशन मैं कु.काजल मोगिया के नेतृत्व में  रामनगर वार्ड न.60,ग्वालियर एवं झांसी रोड के पास  रहने वाले बच्चो ने जिला बाल अधिकार फोरम द्वारा  आयोजित बच्चे और उनकी सुरक्षा विषय पर आयोजित आनलाइन  जुम मीटिंग मैं बच्चों ने अपनी बात काजल के माध्यम से अपनी बात रखी की उनके यहाँ शिक्षा की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराए उनके यहाँ विद्यालय भी नही है स्कूल को उनके एरिया में  खोला जाये। 

उनके यहाँ पढ़ाई की कोई व्यवस्था  उपलब्ध नही है ,उनके पास से ही रेलवे लाइन निकली है जिससे की अनहोनी की सदैव आशंका  बनी रहती है। उनके मोहल्ले से शासकीय  स्कूल की दूरी लगभग दूरी 5-6 किलोमीटर दूर है जिससे छोटे बच्चों को  उनके पालक अपने छोटे  बालको  को  विद्यालय भी नही भेज  पा रहे है .तुरंत  पढ़ाई की व्यवस्था हो इसके लिए एक मांग पत्र भी तैयार कर  मुख्यमंत्री,स्कूल मंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल विभाग,आयुक्त स्कूल विभाग,को भेजा है  कई बार मांग की जा चुकी है अभी तक समाधान नही हुआ है। 

क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही सवेदनशील है, बाल विवाह जल्दी हो जाते है.परिवारों के पास इतने पैसे नही है कि मोबाइल दिलवा सके.कोविड के दौरान सायबर क्राईम, हिंसा,शोषण,यौन शोषण,बाल मजदूरी बालविवाह के केस बढे है। बच्चों की तस्करी भी हुयी है। बच्चेआनलाईन पढ़ाई भी  नही कर सकते  है उनको इतनी समझ नही है  अपने दोस्तों को फोटो वीडियो शेयर करते है. कुछ दोस्त आनलाईन ही बने जाते है इसका शिकार बच्चे  की संभावना  भी बनी रहती है।

Comments