कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसरों के कक्षों का किया अवलोकन

ली निर्देशन पत्रों की जानकारी…

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसरों के कक्षों का किया अवलोकन  

मुरैना। मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। इसके लिये जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आॅफीसरों द्वारा अपने कक्षों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मंगलवार को पांचो विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आॅफीसरों के कक्षा में पहुंचकर नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी ली। जिसमें अभी तक पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 13 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है। अभी तक कुल 46 फार्म विक्रय होना रिटर्निंग आॅफीसरों ने बताया। 

जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर नीरज शर्मा ने बताया कि आज कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अभी तक एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है और 7 फार्म विक्रय किये जा चुके है। सुमावली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर सुरेश बराहदिया ने बताया कि आज एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अभी तक एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ था और कुल 8 फार्म विक्रय किये है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर आरएस बाकना ने बताया कि आज एक नाम निर्देशन पत्र पुनः रिपीट हुआ है, जबकि आज तक कुल 3 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है और 9 फार्म विक्रय किये जा चुके है। 

दिमनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर संजीव कुमार जैन ने बताया कि आज 4 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है। अभी तक कुल 5 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके है और 11 फार्म विक्रय किये जा चुके है तथा अंबाह विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर राजीव समाधिया ने बताया कि आज एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है। जबकि आज तक कुल 3 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके है और 11 फार्म विक्रय किये जा चुके है। भ्रमण के समय अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डे उपस्थित थे।

Comments