आज खुलेगी दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल

पीएम मोदी करेंगे उदघाटन…

आज खुलेगी दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन करेंगे. इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक लाहौल स्पीति के सीसू में उद्घाटन समारोह के बाद मोदी सोलांग घाटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे. अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है. 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी. पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री तीन अक्टूबर को कुल्लू जिले में हिम एवं हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) पहुंचेंगे. 

पीएम मोदी अटल सुरंग के जरिए लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में उसके उत्तरी पोर्टल तक पहुंचेंगे और मनाली में दक्षिणी पोर्टल के लिए हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस को हरी झंडी देंगे. हिमालय के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर सुरंग को बनाया गया है. अटल सुरंग का दक्षिणी पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3,060 मीटर की ऊंचाई पर बना है, जबकि उत्तरी पोर्टल 3,071 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के नजदीक स्थित है. अधिकारियों के अनुसार सुरंग के अंदर घोड़े की नाल के आकार वाली दो लेन वाली सड़क हैं. जिनकी चौड़ाई आठ मीटर और ऊंचाई 5.525 मीटर है. उन्होंने बताया कि 3,300 करोड़ रुपए की कीमत से बनी सुरंग देश की रक्षा के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. 

अटल सुरंग का डिजाइन प्रतिदिन तीन हजार कारों और 1500 ट्रकों के लिए तैयार किया गया है जिसमें वाहनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लेह-लद्दाख-कारगिल जाने के लिए फिलहाल भारतीय सेना के पास दो ही सड़कें थी. इनमें से एक कश्मीर-कारगिल-लेह सड़क थी. जो जोजिला पास होते हुए लद्दाख जाती है. दूसरी सड़क मनाली-लेह राजमार्ग है, जो रोहतांग पास होते हुए गुजरती है. लेकिन हर साल सर्दियों में जोजिला पास और रोहतांग पास भारी बर्फबारी से बंद हो जाते हैं. जिससे लेह-लद्दाख साल के 6 महीने देश के बाकी हिस्सों से कटा रहता है. इससे बचने के लिए सेना को भी 6 महीने की रसद अडवांस में लद्दाख में जमा करनी पड़ती थी. 

लेकिन अब अटल टनल बनने के बाद बिना रोहतांग पास जाए वाहन मनाली से सीधे लेह की ओर रवाना हो सकेंगे. साल के 12 महीने चलने वाली इस सुरंग के चालू होने के बाद सेना को भी रसद इकट्ठी करने की जरूरत नहीं रहेगी और लेह-लद्दाख में सेना की चौकसी भी और मजबूत हो सकेगी. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने रोहतांग दर्रे के नीचे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सुरंग का निर्माण कराने का निर्णय किया था और सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर संपर्क मार्ग की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी. मोदी सरकार ने दिसम्बर 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में सुरंग का नाम अटल सुरंग रखने का निर्णय किया था.

Comments