नाका चन्द्रवदनी के लभेड़पुरा में एक मकान में लगी आग

पूरा घर जलकर खाक…

नाका चन्द्रवदनी के लभेड़पुरा में एक मकान में लगी आग

नाका चन्द्रवदनी के लभेड़पुरा में नेतराम यादव  यहाँ आग लगने से पूरा घर जलकर खाक हो गया । मौके पर सुमावली से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार जी नीटू भैया, वार्ड 57 के पूर्व पार्षद अवधेष कौरव, विजय बहादुर त्यागी, दीनू कुशवाह और मयंक झा ने उपस्थित होकर नुकसान का जायजा लिया और उसकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments