MP में 68586 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

कोरोना की रफ्तार ने तोड़े रिकॉर्ड…

MP में 68586 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा


भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1672 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 68586 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के 14888 एक्टिव केस हैं. वहीं मरने वालों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. महामारी की वजह से गुरुवार को 30 लोगों ने दम तोड़ा. इंदौर में 4, भोपाल-जबलपुर-विदिशा में 3-3, ग्वालियर, नीमच, गुना और सागर में 2-2 मौतें हुई हैं. अब तक जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1483  पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से सामने आए हैं, यहां 259 नए मरीज मिले हैं.

वहीं भोपाल में 198, ग्वालियर में 246, जबलपुर में 129, उज्जैन में 46, रतलाम-नरसिंहपुर में 44, शहडोल में 41, मन्दसौर में 39, खरौगान में 37, शिवपुरी में 33, विदिशा में 28,सिहोर-दमोह-झाबुआ में 25, नीमच में 22 और रीवा में 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में गुरुवार को 23727 सैम्पलों की जांच के बाद 1672 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है, जबकि 22055 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुल पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 7% है. 

बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 1424 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,914 पहुंच गया था. कोरोना वायरस राजनेताओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है. गुरुवार को बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उमेश शर्मा ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा सूचनार्थ-मेरी कोरोना रिपोर्ट पाँजिटिव्ह आई है. सुरक्षा और सावधानी के दृष्टिगत पर्याप्त चिकित्सीय परामर्श और दवाई प्राप्त कर स्वंय को सेल्फ क्वांरटाईन कर लिया है. 

पिछले दिनों मेरे संपर्क में आऐ प्रत्येक मित्र की जांच करवा दी है,देवकृपा से  सभी की रिपोर्ट निगेटिव्ह आई है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत अब तक 9 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें गोपाल भार्गव ( पीडब्ल्यूडी मंत्री ), अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री), मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री) , ओमप्रकाश सखलेचा शामिल हैं.

Comments