जीवाजी विश्वविद्यालय में बने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के…
अटल बिहारी वाजपेयी कनवेंशन सेंटर का हुआ लोकार्पण
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के मल्टी आर्ट सेंटर यानि कि अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण शुक्रवार को किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस कनवेंशन सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल रूप से की। यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बतौर अति विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बतौर विशेष अतिथि वर्चुअल रूप से सहभागिता की।
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा द्वारा किया गया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि भारत रत्न पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी और संगीत सम्राट तानसेन एवं गुरू मोहम्मद गौस की धरती पर बने इस सेंटर के लोकार्पण में शामिल होने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ । यह जानकर प्रसन्नता हुई कि कॉम्प्लेक्स की दीवारों एवं खंबो पर छात्रों द्वारा ग्रामीण संस्कृति, महिला सशक्तिकरण व शिक्षा पर आधारित पेंटिंग्स बनाई गई हैं - राज्यपाल श्रीमती पटेल
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा खुशी की बात है कि इस कनवेंशन सेंटर का नाम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया है। मिल-जुलकर ऐसे प्रयास करें जिससे जीवाजी विश्वविद्यालय का नाम देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालयों में शामिल हो। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन सहित सभी ग्वालियरवासियों को बधाई दी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय में बना यह विशाल कन्वेंशन सेंटर प्रदेश के विश्वविद्यालयों का पहला बड़ा सभागार है। यह विशाल और सुसज्जति सभागार विश्वविद्यालय के साथ- साथ ग्वालियर के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए जीवाजी विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला और सभी कार्यपरिषद सदस्य बधाई के पात्र हैं – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर बना यह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हम सभी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के कारण जीवाजी विश्वविद्यालय का नाम विश्व पटल पर आएगा। इसके लिए मैं कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला और उनकी टीम को बधाई देता हूं – सांसद श्री सिंधिया
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने कहा कि जेयू में बना यह विशाल कन्वेंशन सेंटर मप्र का इकलौता सेंटर है। इसके लिए बधाई प्रेषित करता हूं - उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव
0 Comments