क्राईम ब्रांच ने 5000 रूपये के फरार ईनामी को किया गिरफ्तार

फरारी ईनामी की धरपकड़ हेतु अभियान में…

क्राईम ब्रांच ने 5000 रूपये के फरार ईनामी को किया गिरफ्तार


ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा विगत दिनों क्राईम ब्रांच की ली गई बैठक मे जारी निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर-पश्चिम/अपराध सत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को चोरों, लुटेरों, वारंटियों एवं फरारी ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था। 

उप पुलिस अधीक्षक, अपराध रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में की जा रही कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 04.09.2020 को सउनि राजकुमार राजावत को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना माधौगंज जिला ग्वालियर के अप.क्र. 205/16 धारा 420,267,468 भादवि में फरार ईनामी स्थाई वारंटी गौरव पुत्र प्रेमदत्त शर्मा को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिटी सेंटर के पास घूमते देखा गया है।

सउनि द्वारा उक्त सूचना से तत्काल प्रभारी क्राइम ब्रांच विनोद शर्मा को अवगत कराते हुऐ प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में थाना बल की टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर उक्त फरारी ईनामी स्थाई वारंटी को धरदबोचा। 

क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पूछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम गौरव पुत्र प्रेमदत्त शर्मा उर्फ देवदत्त निवासी ग्राम बिलौआ हाल: सात भाई की गोठ, थाना माधौगंज, जिला ग्वालियर बताया। उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त बदमाश थाना माधौगंज के प्रकरण मे वांछित होने के कारण थाना माधौगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Comments