रविवार को ग्वालियर में मिले 101 नए कोरोना पॉजिटिव

बिरला नगर के बुजुर्ग की संक्रमण से मौत…
रविवार को ग्वालियर में मिले 101 नए कोरोना पॉजिटिव

अनलॉक तीन में कोरोना का ब्लास्ट देखने को मिल रहा है। शनिवार को ग्वालियर में कोरोना के 125 नए मरीज मिलने के बाद रविवार को जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब, सीबी नैट और प्राइवेट लैब की जांच में 101 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें केआरएच के एसएनसीयू के तीन जूनियर डॉक्टरों सहित चार जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं।

वहीं बिरला नगर निवासी घनश्याम (86) ने देर रात सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले सीबी नेट की जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उधर दो दिन पहले भिंड से जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराई गईं सुनीता बाई (73) की रविवार को तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

ग्वालियर में पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सेतु संभाग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वे 30 जुलाई को भोपाल से आए इंजीनियर इन चीफ और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में उनके साथ एक दर्जन अन्य इंजीनियर भी मौजूद थे। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2575 हो गई है। कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 21 लोगों की मौत हुई है।

Comments