मंगलवार काे जिले में मिले 60 नए कोरोना संक्रमित

जेएएच की दो जूनियर डॉक्टर निकलीं पॉजिटिव…
मंगलवार काे जिले में मिले 60 नए कोरोना संक्रमित

मंगलवार काे जिले में 60 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इनमें जीआरएमसी की पीडियाट्रिक और गायनिक की दो जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव निकली हैं। गायनिक में अबतक 4 जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव निकल चुके हैं। उधर बीते रोज पत्थर वाली बिल्डिंग में संचालित पीजी लैब में पदस्थ एक टेक्नीशियन पॉजिटिव आया था। जब टेक्नीशियन की रिपोर्ट आई थी तो वह लैब में काम कर रहा था। रिपोर्ट आने के बाद भी वह लैब में बैठा रहा। रात करीब 10 बजे एंबुलेंस उसे ले गई।

 इसके बाद वहां पदस्थ दो अन्य टेक्नीशियन ने अपने सैंपल दिए। इनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। इसी वजह से पीजी लैब बंद कर दी गई। मंगलवार को आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में जीआरएमसी के पीडियाट्रिक विभाग के पीआईसीयू में पदस्थ पंचवटी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकली है। इस डॉक्टर ने दो दिन पूर्व तक पीआईसीयू में ड्यूटी की थी। इसी तरह जेएएच परिसर में बने सीनियर गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

यह जूनियर डॉक्टर गायनिक विभाग में पदस्थ है और 24 से 31 जुलाई तक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ड्यूटी कर चुकी है। इसी तरह सिटी सेंटर निवासी 30 वर्षीय महिला पटवारी, बजरंग बिहार निवासी एजी ऑफिस में वरिष्ठ ऑडिटर को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जेएएच में पदस्थ वार्ड ब्वॉय की पत्नी को भी कोरोना संक्रमण निकला है। सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल ब्रांच के चीफ मैनेजर सिटी सेंटर मेट्रो टावर निवासी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

Comments