देश में 18 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में 771 लोगों की मौत…
देश में 18 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आज देश में कोरोना के मामले बढ़कर 18  लाख 3 हजार 695 हो गए हैं. इस समय 5 लाख 67 हजार 730 ऐक्टिव केस हैं औऱ 11 लाख 86 हजार 203 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. खतरनाक वायरस ने अब तक 38 हजार 135 लोगों की जान ली है. पिछले 24 घंटे में 52 हजार 971 नए मामले सामने आए हैं और 771 लोगों की मौतें हुईं है. 

भारत में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सभी संक्रमित लोग या तो अस्पतालों में चिकित्सा निगरानी में हैं या घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं. देश में मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कोरोना वायरस प्रबंधन रणीनति के समन्वित कार्यान्वयन और सभी स्वास्थ्य देखभाल और अन्य कर्मियों और कोरोना वायरस योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा से स्वस्थ होने वाले मरीजों की सख्ंया बढ़ रही है.’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत वैश्विक औसत के मुकाबले 2.13 प्रतिशत के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है.’’

Comments