अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

फसल रोपण में परेशानी का सामना करते किसानों ने…
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी 

कोरोना महामारी की वजह से वैसे ही किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तथा कम बारिश होने से प्रकृति की बेरुखी के शिकार किसान काफी परेशान हैं मामला चीना पंप लाइन थरेट का है जहां विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है और कम वोल्टेज दे रहे हैं जिससे किसानों को धान की फसल रोपण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l

युवा कांग्रेस नेता कमल किशोर शर्मा के नेतृत्व में कनिष्ठ यंत्री विद्युत वितरण केंद्र थरेट को सौंपे गए ज्ञापन में किसाने ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने एवं अधिक वोल्टेज देने की मांग की है उक्त मांगे अगर पूरी नहीं की गई तो  किसान भूख हड़ताल पर बैठने को तैयार हैं युवा कांग्रेस नेता कमल किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चीना पंप लाइन पर किसानों को 10 घंटे की जगह 4  घंटे से कम  बिजली मिल रही है l

जिससे धान रोपड़ में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे चीना पंप लाइन के किसान काफी परेशान हैं और अब वह भूख हड़ताल करने के मूड में है  किसानों ने मांग की है कि जल्द ही 10 घंटे विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाए l इस अवसर पर राम शर्मा रामाधार दफेदार ,लल्लू यादव, राजेश शर्मा, लला श्रीवास्तव ,आसाराम परिहार , कल्लू कुशवाह  मोहित गुप्ता जेके राठौर  राठौर दशरथ कुशवाहा  शुभम श्रीवास्तव सहित दर्जनों ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Comments