लॉकडाउन में ड्यूटी निभानेवाले पुलिसकर्मियों के प्रति व्यक्त किया आभार

विश्व शंखनाद कार्यक्रम के माध्यम से…
लॉकडाउन में ड्यूटी निभानेवाले पुलिसकर्मियों के प्रति व्यक्त किया आभार 

लॉकडाउन में ड्यूटी निभानेवाले पुलिसकर्मियों के प्रति जताया आभार श्री राम राजेश्वरी सेवा संस्थान एवं सुपर स्टार संजय दत्त फैंस क्लब के बैनर तले आयोजित किए जा रहे विश्व शंखनाद कार्यक्रम जिसका कुशल संचालन शंखवादक शंख विक्रम कर रहे हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है ग्वालियर पिछले 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. 

हालांकि लॉकडाउन-5 में नागरिकों को कुछ रियायत दी गई है. लेकिन अब तक के लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग, डॉक्टर्स, नर्स, प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, मीडियाकर्मियों, हमारे देश के फौजी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की सेवा में जुटे इन लोगों को कोरोना योद्धा की संज्ञा दी है. ग्वालियर गौरव और प्रसिद्ध शंख वादक शंख विक्रम इन दिनों विश्व शंख नाद इस ऑनलाइन वैश्विक कार्यक्रम के माध्यम से इन सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं. 

पिछले तीन महिनों से जारी इस ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से अभी तक शंख विक्रम ने प्रशासन से जुड़ अधिकारियों-कर्मचारियों, डॉक्टर्स, कलाकार, मीडिया कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, वकील आदि लोगों को जोड़कर कोरोना योद्धाओं के प्रति शंख वादन कर आभार व्यक्त किया. हाल ही में विश्व शंख नाद कार्यक्रम के तहत शंख विक्रम ने aig,phq,bhopal आर.के. त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल, बेहट के एसडीओपी के. एम. गोस्वामी के साथ दशरथ गायकवाड मुंबई पुलिस ,मोहन वाघ मारे मुंबई पुलिस के साथ-साथ  विश्व पुलिसकर्मियों के प्रति ऑनलाइन शंखनाद करके आभार व्यक्त किया.

 इस समय शंख विक्रम ने कोरोना महामारी को  रोकने के लिए  अपनी रोग प्रतिरोध शक्ति को  मजबूत करने में शंख वादन किस प्रकार मददगार हो सकता है इस बारे में बताया कार्यक्रम के अंत में क्लब के अध्यक्ष संजय भारद्वाज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया l

Comments