मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी घमासान हुआ तेज

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया बीजेपी !
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी घमासान हुआ तेज

मध्यप्रदेश में अगले कुछ महीने में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जहां सियासी घमासान जोरों पर है, वहीं प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ‘ट्विटर’ अकाउंट से BJP शब्द को हटा लिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ‘ट्विटर’ अकाउंट से BJP शब्द हटाकर इसकी जगह पब्लिक सर्वेंट लिखा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने ट्वीटर अकाउंट से BJP शब्द हटाकर पब्लिक सर्वेंट लिखने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस को छोड़ा था तो उस समय भी उन्होंने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द को हटा दिया था और अब उन्होंने बीजेपी शब्द हटा लिया है। फिलहाल बीजेपी की तरफ से इसको लेकर अभी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Comments