फरियादी को वापस मिले खाते से निकले हुये 96493 रूपये

क्राईम ब्रांच की सतर्कता से…
फरियादी को वापस मिले खाते से निकले हुये 96493  रूपये 

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन,भापुसे को दिनांक 12.03.2020 को आवेदक पूरन सिंह गुर्जर निवासी ग्वालियर ने एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि मेरी जानकारी के बिना मेरे क्रेडिट कार्ड से 96493/- रूपये निकाले जाने की षिकायत की। 

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त शिकायती आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुऐ अति. पुलिस अधीक्षक,अपराध ग्वालियर सतेन्द्र सिंह तोमर एवं डीएसपी अपराध रत्नेष सिंह तोमर को उक्त शिकायत की जांच क्राइम ब्रांच ग्वालियर से कराने हेतु थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर दामोदर गुप्ता द्वारा उनि. धर्मेन्द्र शर्मा को उक्त शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। 

उनि. धर्मेन्द्र शर्मा ने उनि. हरेन्द्र राजपूत, आर. शिवशंकर शर्मा, आर. सुनील शर्मा, आर. श्याम मिश्रा, आर. सुमित भदौरिया व आर. ओमषंकर सोनी के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुये बैंक से संपर्क कर खाते को होल्ड करवा कर बैंक के अधिकारियों व हाई आॅथोरिटी से सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुये 96493/- रू. फरियादी के खाते में वापस करवाये। फरियादी ने थाना में उपस्थित होकर आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पैसे वापस कराने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Comments