आत्मचिंतन से आत्मनिर्भरता की जरूरत सारी दुनिया को है : शेजवलकर

चेम्बर में मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ...
आत्मचिंतन से आत्मनिर्भरता की जरूरत सारी दुनिया को है : शेजवलकर

ग्वालियर | कोविड-१९ के कारण जारी गत दो माह के लॉकडाउन से व्यापार-उद्योग जगत को उबारने के लिए चेम्बर द्बारा ‘‘मंथन: आत्मचिंतन से आत्मनिर्भरता की ओर’’ कार्यक्रम प्रारंभ किया है, जिसका आज विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि-सांसद विवेकनारायण शेजवलकर, विशिष्ट अतिथि-पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन- प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पूर्व विधायक  मुन्नालाल गोयल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ| इस अवसर पर अतिथियों द्बारा चेम्बर द्बारा तैयार कराये गये मोबाइल एप ‘‘माध्यम’’ का भी लोकार्पण किया गया| कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों को इम्यूनिटि बढाने वाले पौधे तुलसी के गमले देकर स्वागत किया गया| 

इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष-विजय गोयल द्बारा अपने उद्बोधन में कहा कि गत दो माह से कोविड-१९ के कारण व्यापारी लॉकडाउन को सह रहे हैं| इस स्थिति से उबरने के लिए चेम्बर ने मंथन कार्यक्रम की शुरूआत की है| अब हमें कोरोना का रोना बंद करके कार्य करना पड़ेगा| आपने कहा कि चेम्बर ने इस महामारी के बीच अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए ५००० खाद्य पैकेटों का वितरण जिला प्रशासन के माध्यम से कराया| सदस्यों को अपडेट करने के लिए गत ई-अर्थवार्ता का प्रकाशन किया| सभी पदाधिकारी निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उद्योग-व्यापार जगत के लिए कार्य करते रहे| शहरवासियों को घर बैठे सामान मिले इसके लिए हमने मोबाइल एप ‘माध्यम’’ डेवलप कराया है| 

इस पर व्यापारी एवं उपभोक्ता एक दूसरे को रजिस्टर्ड कर सामान विक्रय और क्रय कर सकते हैं, यह बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध है और इसे प्ले स्टोर से डाउनलोन किया जा सकता है| चेम्बर ने १७ मई के पश्चात् जारी की जाने वाली गाइडलाइन के लिए माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं ग्वालियर के जनप्रतिनिधियों को सुझाव भेजे हैं ताकि व्यापार-उद्योग जगत की राह आसान हो सके| मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि अब हमें कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा| 

कारोबार को अब लंबे समय तक बंद करके नहीं रखा जा सकता है यदि आगे और ऐसा किया गया तो उसकी भरपाई लंबे समय तक नहीं हो पायेगी| आपने बताया कि हमें जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया है कि कोरोना को रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को १००% इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन कराया जाये इसलिए होटल संचालकों ने जो प्रस्ताव दिया है, उससे हमने  जिला प्रशासन को अवगत कराया दिया है| ताकि बाहर से आने वाले लोगों के कारण शहर में कोरोना का प्रचार-प्रसार न हो| आपने कहा कि भारतवर्ष का पहला ऐसा व्यवसायिक/औद्योगिक संगठन चेम्बर होगा जिसने व्यापार के लिए मोबाइल एप बनाकर लोगों को सुविधा देने का प्रयास किया है| 

यह एप बहुत शीघ्रता से बनाया गया है, ऐसे में जो आवश्यक सुधार उपयोगकर्ताओं द्बारा बतायें जायेंगे, उन्हें शीघ्र ही अपडेट कराया जायेगा| इसके लिए इसे डेवलप करने वाली एपटेक कंपनी के संचालक- अर्चित अग्रवाल व हमारे निकुंज बंसल जी २४ घंटे, ७ दिवस कार्य करेंगे| मंथन कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम स्थानीय स्तर की समस्याओं का संकलन कर, उनका समाधान कराया जायेगा| फिर राज्य/केन्द्र सरकार स्तर की समस्याओं का संकलन कर, उनके समाधान का प्रयास किया जायेगा| संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी को उपभोक्ता से जुड़ने का मोबाइल एप एक अच्छा अवसर है| इससे नये तरह के व्यापार की शुरूआत होगी| 

कोरोना महमारी के लिए हम सब संकल्प लें ताकि हम जल्दी इस कोरोना के संकट को दूर कर सकें| उपाध्यक्ष-पारस जैन ने कहा कि बाजार में रूपये का फ्लो बढाने के लिए आवश्यक है सीमित १०० व्यक्ति की संख्या में विवाह समारोह की अनुमति दी जाये ताकि इससे बाजार के सभी सेक्टरों में व्यापार बढ सके| मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल ने कहा कि चेम्बर का मोबाइल एप माध्यम नया आयाम स्थापित करेगा| आपने कहा कि आज इण्डस्ट्री के लिए मजदूरी के पलायन से जो वैक्यूम आया है, उसे जल्द दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए क्योंकि जो लेबर चली गई है यदि वह वापिस नहीं आयेगी तो काम नहीं चल पायेगा| इसके लिए सरकार व जनप्रतिनिधियों को शीघ्र प्रयास करने चाहिए|

कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने कहा कि हम कोरोना पर निश्चित ही जल्दी विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा मानना है, ग्वालियर के उद्योग-व्यापार के उत्थान के लिए हम सकारात्मक रूप से कार्य करते रहेंगे| आपने मुख्य अतिथि सांसद विवेक शेजवलकर से आग्रह किया कि अभी चूंकि रेलों का संचालन नहीं हो रहा है तो रेलवे के जो ब्रिज आदि के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं उन पर कार्य किया जाना चाहिए| साथ ही, कुलियों आदि को भी मनरेगा के तहत कार्य दिया जाना चाहिए| साथ ही, रेलवे द्बारा जो ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनका स्टॉपेज ग्वालियर में दिया जाना चाहिए| इस अवर पर चेम्बर पदाधिकारियों द्बारा माननीय प्रधानमंत्री को भेजे गये सुझावों की प्रति अतिथियों को सौंपी गई व चेम्बर के मोबाइल एप व मंथन कार्यक्रम का पेम्पलेट के माध्यम से लोकापर्ण अतिथियों व पदाधिकारियों द्बारा किया गया| पूर्व विधायक- मुन्नालाल गोयल ने कहा कि चेम्बर ने संवाद की शुरूआत की है, संवाद से ही रास्ते निकलते है और जब हम चिंतन करेंगे तो रास्ता निश्चित ही निकलेगा| ५५ दिनों के लॉकडाउन से व्यापारी, उद्योगपति, दिहाड़ी मजदूर, कर्मचारी संभी संकट में है| 

इससे ग्वालियर के कारोबार को १०० करोड़ तथा शासन को भी १०० करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है| कोरोना कब तक चलेगा यह कोई नही कह सकता है| लॉकडाउन की भी एक लक्ष्मण रेखा है, उससे ज्यादा चलाया तो बड़ा संकट होगा| इससे निपटने का रास्ता हम सबको निकालना है| आपने चेम्बर के सुझावों पर कहा कि तीनों शहरों के बाजारों का पट्टीवाइज खोलने का विचार चेम्बर का अच्छा है, परंतु व्यापारियों को सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखना होगा| पूर्व केबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि चेम्बर ने जो स्वयं की कोशिश करके खड़े होने का प्रयास किया है, वह सराहनीय है क्योंकि हम कब तक वैसाखियों पर चलेंगे|

शासन/जिला प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है| हम सभी यदि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढेंगे तो निश्चित ही हम इससे उबर जायेंगे| आपने चेताया कि हम प्रकृति के दोहन के बारे में सोचना होगा क्योंकि प्रकृति के साथ जैसा हमने किया वैसा ही उसने हमें जबाव दिया है| हमें आधुनिक जीवन शैली की भागमभाग को छोड़कर अपने पुराने संस्कारों की ओर लौटन होगा| आपने उदाहरण देकर बताया कि पहले हम घर में हाथ-पैर धोकर प्रवेश करते थे, आज हमें कोरोना के डर से यह सीखना पड़ रहा है| हमें इस पर निश्चित ही चिंतन की आश्यकता है| 

चेम्बर ने मंथन कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों के हौसले को बढाने का काम किया है, वह सराहनीय है| मुख्य अतिथि-सांसद विवेकनारायण शेजवलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेम्बर का सूत्र मंथन : आत्मचिंतन से आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा प्रसांगिक है क्योंकि सारी दुनिया आज कोरोना के चलते आत्मचिंतन की अवस्था में और वह भी आत्मचिंतन के बाद आत्मनिर्भरता की बात सोच रहे हैं| दुनिया में कोरोना से लाखों लोग संक्रमित हैं पर हम थोड़ा सुखद स्थिति में है क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री ने जो जनता से अपेक्षा की थी उसमें जनता ने पूर्ण सहयोग किया है वहीं माननीय प्रधानमंत्री ने भी जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है| 

इस संकट से मुकाबला केवल भारत ही कर सकता है| इस संकट से मुकाबले के लिए लोगों में सकारात्मक भाव जगाने की आवश्यकता है| सकारात्मकता बढाने व निराशा को दूर करने के लिए जनजागरण की आवश्यकता है| जब हम इस महामारी से लड़ने की बात करते है तो यही ध्येय होता है कि नुकसान कम से कम हो| इसके लिए केन्द्र सरकार ने कदम उठाया है और एमएसएमई के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है| माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने कहाकि अगला लॉकडाउन नये रंगरूप में होगा चेम्बर ने भी इसके लिए सुझाव दिये हैं| 

मेरा भी प्रयास होगा कि यह सुझाव केन्द्र सरकार तक पहुंचाऊं| चेम्बर ने डिजिटल प्लेटफार्म का जो उपयोग किया है, वह सराहनीय है| मंथन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष-डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, पूर्व संयुक्त अध्यक्ष- यश कुमार गोयल, पूर्व कोषाध्यक्षद्बय-रामनिवास अग्रवाल, कैलाश लहारिया, गोकुल बंसल, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिवद्बय-पीताम्बर लोकवानी, जगदीश मित्तल, ललित गुप्ता आदि उपस्थित थे| मंथन कार्यक्रम का संचालन-मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा तथा आभार उपाध्यक्ष-पारस जैन द्बारा व्यक्त किया गया|

Comments