लॉकडाउन की अवधि में बिजली के बिल माफ करे सरकार : श्री पाठक

विधायक ने सीएम को लिखा पत्र…

लॉकडाउन की अवधि में बिजली के बिल माफ करे सरकार : श्री पाठक


ग्वालियर। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर घरेलू बिजली के बिल माफ करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि लॉकडाउन के कारण लोग बिजली के भर नहीं भरने के कारण असमर्थ हैं।

विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों के काम-धंधे बंद हैं। मजदूर वर्ग मजदूरी करने के कारण घर से निकल पा रहा है। निम्न मध्यवर्गीय परिवार के सामने दो वक्त की भोजन की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है।

कई परिवार सामाज के सहयोग से अपने परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था कर पा रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने से दुकानों के शटर नहीं उठे हैं। इन परिस्थतियों में बिजली के बिल भरने में लोग असमर्थ हैं। उनके क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बिजली के बिल का बोझ बढ़ रहा है।

इन परिस्थितियों में बिजली के बिल भरने के लिए कर्ज भी कोई देने के लिए तैयार नहीं हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद काम-धंधे चलने की उम्मीद नहीं हैं। इसलिए बिजली के बिल को माफ कर लोगों को राहत दी जाए।

Comments