निगम ने महिलाओं से क्रय किए 10460 मास्क

मास्क जीवन शक्ति योजना के तहत...

निगम ने महिलाओं से क्रय किए 10460 मास्क


ग्वालियर l प्रदेश की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं स्वाबलंबी बनाने के उददेश्य से राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत मास्क जीवन शक्ति योजना प्रारंभ की गई है जिसमें शहर की महिलाएं आॅनलाइन पंजीयन कराकर मास्क घर में निर्मित कर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बालभवन स्थित मंगल भवन होटल शिवालय के सामने बने कार्यालय में जमा करा सकती है।

उपायुक्त राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डा अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्क जीवन शक्ति योजना के तहत नगर निगम ग्वालियर में अभी 375 महिलाओं एवं स्वसहायता समूहों ने पंजीयन करा लिया है तथा अनेक महिलाओं द्वारा मास्क बनाकर जमा किए जा रहे हैं, जिसमें लगभग 10460 मास्क जमा भी हो चुके हैं। प्रथम चरण में पंजीकृत महिलाओं को 200-200 मास्क निर्धारित साईज एवं निर्धारित मटेरियल के बनाने हैं।

200 मास्क जमा करने के उपरांत संबंधित महिलाओं को आॅनलाइन भुगतान कर दिया जाएगा। डा यादव ने बताया कि महिलाओं व समूहों द्वारा जमा किए जा रहे मास्क निगम द्वारा 11 रुपए में महिलाओं से क्रय किए जा रहे हैं तथा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित कार्यालय, औद्योगिक, व्यक्तिगत व्यवसाय, दुकान संस्थान, पेट्रोल पम्प, समस्त बैंकर, छोटी एवं बडी दुकानें, फुटकर विक्रेता, सब्जीमंडी सहित अन्य कोई भी व्यक्ति बालभवन स्थित मंगल भवन होटल शिवालय के सामने बने कार्यालय से प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक 11 रुपए में ही क्रय कर सकते हैं।

Comments