कलेक्ट्रेट से 500 मीटर दूर एमके सिटी में 3 बजे लगी आग

जान बचाने चौथी मंजिल से कूदे लोग...

कलेक्ट्रेट से 500 मीटर दूर एमके सिटी में 3 बजे लगी आग


ग्वालियर। कलेक्ट्रैट 500 मीटर दूर एमके सिटी में लगभग रात 3 बजे 40 मिनट पर बेसमेंट लगी से आग से जान बचाने के लिये चौथी मंजिल से कूंदकर 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गये और 20 लोगों को हाइड्रोलिक फायरब्रिगेड नीचे उतारा जिसमें अभी नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है।

बिल्डर्स पर एफआईआर कराने के लिये 150 फ्लैट निवासी सड़क चक्काजाम कर रहे है। घटनास्थल सीएसपी रत्नेश तोमर,महिला सीएसपी, टीआई केपी सिंह यादव ने आश्वासन दिया आप थाने पहुंचिये आपकी एफआईआर हो जायेगी इसके बाद लोगों चक्काजाम खोल दिया है।

गार्ड ने सबसे पहले आग को देखा तो एमके सिटी में तैनात गार्ड अनिल जाट ने निवासरत टीआई सिरोल फोन लगाया पर बात नहीं हो पाई, नहीं ऐसा बताया है। एमके सिटी एसोसियेशन के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आग मल्टी के बेसमेंट लगी कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है जिसमें फ्लैट नम्बर 104 पूरी से तरह जल गया है।

जैसे आग पता चला फ्लैट नम्बर 405 ओपी गुप्ता, पत्नी डोली गुप्ता चौथी मंजिल और तीसरी मंजिल वासु जौहरी नेे छलांग लगा कर अपनी जान बचाई है। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया अभी फिलहाल फ्रैक्टर बताये जा रहे है। एमके सिटी में 130 फ्लैट में 600 नागरिक निवास करते हैं।

Comments