कोरोना महामारी से लड़ने के लिए...
BPCL पेट्रोल पंप्स पर मुफ़्त भोजन वितरित
ग्वालियर 29 मार्च l सम्पूर्ण भारत मैं लॉक डाउन के चलते जो दैनिक पारिश्रमिक पर काम करने वाले मजदूर एवं गरीब परिवारों के लोग जो ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के बंद होने के कारण पैदल ही अपने घरों की और यात्रा करने को मजबूर हैं, उन्हें रास्ते में हाईवे पर बने हुए भारत पैट्रोलियम के पेट्रोल पंपों भोजन व्यवस्था एवं रुकने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। भारत पेट्रोलियम ग़्वालियर के प्रादेशिक प्रबंधक श्री. सौरभ जैन ने बताया की हाईवे पर स्थित पेट्रोल पम्पस पर इन यात्रियों के भोजन- पानी की व्यवस्था बी. पी. सी. एल के डीलर्स द्वारा मुफ्त में दीजा रही है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है कि लोग एक जगह इकट्ठा न हों और लोगों को खाने- पीने और कुछ देर ठहरने को मिल जाये, और यही सराहनीय कार्य भारत पेट्रोलियम टीम पूरे भारतवर्ष में अपना सामाजिक दायित्व समझ अपने नागरिकता के फर्ज को अदा कर रही है। भारत पैट्रोलियम सदैव देशहित और लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहा है l











0 Comments