गांधी प्राणी उद्यान में मादा टाइगर जमुना अस्वस्थ

अत्याधिक वृद्धावस्था के कारण खाना पीना छोड़ा...

गांधी प्राणी उद्यान में मादा टाइगर जमुना अस्वस्थ


ग्वालियर । नगर निगम द्वारा संचालित गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में निवासरत वृद्ध मादा टाइगर जमुना जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है, वृद्धावस्था के कारण अस्वस्थ है।

पशु चिकित्सकों द्वारा निरंतर मादा टाइगर के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई है की टाइगर की औसत आयु 15 से 16 वर्ष होती है परन्तु जमुना टाइगर 19 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी है तथा अत्याधिक वृद्धा अवस्था में है विगत दिवस से  जमुना  का स्वास्थ्य ठीक नहीं है l

उसे दिया जा रहा भोजन वह ग्रहण नहीं कर पा रही । जिस कारण उसको ढूध, ओर मुर्गा दिया जा रहा है, इसी के चलते पशु चिकित्सक द्वारा निरंतर जमुना  का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है ।
Reactions

Post a Comment

0 Comments