राज्यसभा चुनाव में...
सिंधिया के नामांकन पर दिग्विजय ने जताई आपत्ति
भोपाल । मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन पत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आपत्ति लगाई है। इसी तरह भाजपा के एक अन्य प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पत्र पर भी सरकारी सेवा से इस्तीफा देने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से राज्यसभा की रिक्त हो रहीं तीन सीटों पर चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने पांच नामांकन पत्र दाखिल कराए थे। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। वहीं, भाजपा ने तीन नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमेरसिंह सोलंकी और रंजना बघेल के नामांकन दाखिल कराए थे। रंजना बघेल को छोड़कर भाजपा के अन्य दोनों प्रत्याशियों के नामांकनों पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है।
सिंधिया पर यह आरोप- दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के नामांकन पत्र को लेकर आरोप लगाया है कि उन्होंने आपराधिक प्रकरणों की पूरी जानकारी नहीं दी है। सोलंकी पर आरोप-मप्र प्रदेश कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया की आपत्ति है कि भाजपा के दूसरे प्रत्याशी सोलंकी ने 13 मार्च को नामांकन पत्र भरा था, लेकिन उनका इस्तीफा 14 मार्च को मंजूर हुआ।
सोलंकी उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक थे और राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद 12 मार्च को इस्तीफा दिया था और उसे राज्य शासन ने 14 मार्च को स्वीकार किया। जब वे सरकारी नौकरी में थे, तब उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।











0 Comments