कोरोना वायरस के नए लक्षण आए सामने !

66 फीसदी मरीजों में स्वाद और सूंघने की क्षमता हुई खत्म...

कोरोना वायरस के नए लक्षण आए सामने !


कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश परेशान है और संकट की स्थिति में है। ये महामारी तेजी से फैल रही है, जिसकी रोकथाम के लिए अभी तक वैक्सीन भी नहीं बन पाई है। ऐसे में इस घातक बीमारी से बचना बहुत जरूरी है।

इसके कुछ लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, खांसी और बुखार के बारे में तो लोगों के जानकारी है, लेकिन एक नई बात सामने आई है कि इससे पीड़ित मरीजों की स्वाद और सूंघने की क्षमता पर भी गहरा असर पड़ता है।

जर्मनी के एक्सपर्ट ने कोरोना वायरस के नए लक्षणों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस महामारी से पीड़ित लोगों में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता भी खराब हो जाती है। ऐसा करीब 66 फीसदी मरीजों में पाया गया है। इसके अलावा 30 प्रतिशत मरीजों में डायरिया भी लक्षण के रूप में दिखाई दिया है।

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक भारत में 285 मामले सामने आए थे, जिनमें से 22 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

वहीं चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई और 231 लोगों का इलाज चल रहा है। बाद में अन्य तीन नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 288 हो गया।
Reactions

Post a Comment

0 Comments