फरार बदमाषों की धरपकड़ हेतु…
पुलिस ने हत्या के मामले में फरार बदमाष को किया गिरफ्तार
ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देषानुसार फरारी ईनामी बदमाषों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर द्वारा दिये गये निर्देषो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक (देहात), सुरेन्द्र सिंह गौर व एस.डी.ओ.पी बेहट नागेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को फरारी ईनामी बदमाषों की धरपकड़ कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने हेतु आदेषित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषोें के परिपालन मे दिनांक 17.03.2020 को थाना प्रभारी उटीला उनि0 डाॅ0 संतोष यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना उटीला के हत्या के मामले में फरार ईनामी बदमाष को भोगीपुरा तिराहे के आसपास देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी उटीेला ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर हत्या के मामले मे फरार ईनामी बदमाष जमील खाॅन पुत्र कमल खाॅन उम्र 40 साल निवासी भटपुरा सानी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाष हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
ज्ञात हो कि दिनांक 28.01.2020 को थाना उटीला पर सूचना प्राप्त हुई कि सालिगराम पुत्र गौरीषंकर पाठक निवासी ग्राम भटपुरा सानी की हत्या कर बदमाष 1, सत्तार खान पुत्र सुफेदा खाॅन 2. नाथू उर्फ नथुआ पुत्र ईषाक खाॅन 3. चटट्ान उर्फ अफसर उद्दीन पुत्र रजा खाॅनं 4. जमील खाॅन पुत्र कमल खाॅन निवासीगण ग्राम भटपुरा सानी, फरार हो गये है। उक्त सूचना पर से थाना उटीला मे हत्या का प्र्रकरण पंजीबद्ध फरार बदमाषों की पतारषी कर दिनांक 25.02.2020 को तीन बदमाषों 1. सत्तार खान 2. नाथू उर्फ नथुआ 3. चटट्ान उर्फ अफसर उद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था एवं शेष बदमाष जमील खाॅन खाॅन घटना दिनांक से फरार चल रहा था।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त फरारी ईनामी बदमाष को गिरफ्तार करने में एसडीओपी बेहट श्री नागेन्द्र सिकरवार, थाना प्रभारी उटीला डाॅ संतोष यादव, सउनि0 विजय सिंह राजपूत, प्रआर0 कप्तान सिंह, आर0 अहिबरन सिह, देव वृत ंिसह, राघवेन्द्र ंिसंह की सराहनीय भूमिका रही।










0 Comments