अधिकारियों द्वारा घर-घर पहुंचकर निःशुल्क…
बेघर परिवारों को मिलेगा सूखा राशन
मुरैना। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये देश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी लाॅकडाउन है। लाॅकडाउन के समय बेघर परिवार, गरीब परिवार या जिनका कोई सहारा नहीं, उनके लिये 13 सेक्टर अधिकारियों द्वारा घर-घर पहुंचकर निःशुल्क सूखा भोजन प्रदान किया जायेगा। इसके लिये मुरैना शहर के दान-दाताओं दान देने की होड़ लग गई है।
वे दान के रूप में प्रति परिवार को एक सप्ताह के मान से सूखा राशन की एक किट में तैयार करके जिला प्रशासन को पंडित दीनदयाल रसोई में रहीम चैहान को जमा करायेंगे। शहर के लिये बनाये गये 13 सेक्टर अधिकारी दीनदयाल रसोई से सामग्री उठाकर अपने-अपने सेक्टर में पहुंचकर ऐसे परिवारों को सामग्री वितरण करेंगे, जिन परिवारों के यहां खाद्यान्न सामग्री नहीं है।
यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि बड़ोखर मुडिया खेरा के लिये संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, एससी शर्मा, उत्तमपुरा रामनगर के लिये पीओ तिलक सिंह कुशवाह, तुस्सीपुरा, मनोहर नगर एवं सुभाष नगर के लिये संयुक्त कलेक्टर एलके पाण्डे, शबिर कौशर, गणेशपुरा, शिकारपुर के लिये भीकम सिंह तोमर, डीपीसी बीएस इन्दोरिया, सिंगल बस्ती, रूई की मंडी, सदर बाजार, पुरानी जीन, दत्तपुरा के लिये तहसीलदार भरत कुमार, ईआरईएस के जीके श्रीवास्तव, पुरानी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, सिद्ध नगर, केशव काॅलोनी के लिये जिला आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता, अशोक शर्मा, निबी अतरसुमा के लिये ई.पी.डब्ल्यूडी श्री जादौन, सुरेश शर्मा, जौरा खुर्द एवं अम्बेडकर काॅलोनी मुरैना गांव के लिये एएसएलआर हर्षाना, हरीश गोयल, विक्रम नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड, प्रेम नगर के लिये ईपीएचई श्री करैया एवं पीओ डूडा, छोंदा, डोमपुरा, लश्करी पुरा, लौहरी का पुरा के लिये श्री कुशवाह और सहकारिता उपायुक्त, गोपाल पुरा, आमपुरा एवं गांधी काॅलोनी के लिये जनपद सीईओ सुष्टि भदौरिया, पीसी पटेल, संजय काॅलोनी, पीपरी पुरा, तुलसी काॅलोनी के लिये बीडी नरवरिया और ई-हाउसिंग बोर्ड, बानमौर नगरीय क्षेत्र के लिये नायब तहसीलदार रत्नेश शर्मा, श्रीमती सुनील शर्मा को मजिस्ट्रेट बनाया है।
रिजर्व के रूप में कृषि विभाग के बीबी नागर, रघुवीर सिंह, मनीष सिंह रहेंगे। सम्पूूर्ण क्षेत्र मुरैना के लिये आरएस बाकना एवं नगर निगम कमिश्नर उपस्थित रहेंगे।












0 Comments