मोहना पुलिस ने बलात्कार के 4 बदमाषों को किया गिरफ्तार

अपराधों की त्वरित निकाल हेतु...

मोहना पुलिस ने बलात्कार के 4 बदमाषों को किया गिरफ्तार


ग्वालियर l पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन,भापुसे के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में महिला संबंधी अपराधों की त्वरित निकाल हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सुरेन्द्र सिंह गौर एंव एसडीओपी घाटीगाॅव प्रवीण अष्ठाना ग्वालियर ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों की त्वरित निकाल हेतु बदमाषों की गिरफ्तारी हेतुु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देष दिये।

 वरिष्ठ अधिकारियों के परिपालन में दिनांक 22.03.2020 को थाना प्रभारी मोहना उनि0 पप्पू यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों आपके थाना क्षेत्र में हुये बलात्कार के आरोपीगणों को करई पाटई रोड पर डीआरडीओ प्लांट के पीछे जंगल के तरफ देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी मोहना उनि0 पप्पू यादव ने मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर 04 बदमाषों को धरदबोचा।

चारों बदमाषों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम (1) अनस पुत्र एजाज खाॅ उम्र 30 साल निवासी डाडा मोहल्ला मोहना ग्वा0 (2) सिरनाम पुत्र स्व0 रामचरम गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी बाबा मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला (3) संजय पुत्र छविराम बधेल उम्र 19 वर्ष निवासी ईमलीपुरा (4) कल्ली उर्फ धरम सिंह पुत्र बलराम बधेल उम्र 28 वर्ष निवासी ईमलीपुरा बताये।

ज्ञात हो कि दिनांक 20/21.03.2020 की दरमियानी रात को एक 15 साल की बच्ची अपनी माॅ व नानी के साथ थाना मोहना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19.03.2020 शाम को वह अपनी गाय देखने नदी तरफ गयी थी वहा मुक्षे अनष मुसलमान व सिरनाम गुर्जर मिले जिन्होने मुक्षे वहा स्थित टिपरिया में ले जाकर मेरे हाथ व मॅुह बांधकर मुक्षे बंधक बनाकर मेंरे साथ दोनों ने बलात्कार किया तथा थोडी देर बाद वहाॅ संजय गडरिया, कल्ली गडरिया, व सलीम मुसलमान भी आ गये उन्होने भी मेरे साथ बलात्कार किया।

फरियादिया की सूचना के आधार पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर अरोपियों की तलाष प्रारंभ कर दी गयी थी। सराहनीय भूमिका - उक्त बदमाष को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी मोहना उनि0 पप्पु यादव, जे.के. पठान, आर0 मुलायम, रितु सिंह, अमित, सतेन्द्र, दीपक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।
Reactions

Post a Comment

0 Comments