भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर 137 पहुंचा !

एक ही दिन में 23 नए मामले आए सामने...

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर 137 पहुंचा!


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को ही देश में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं जिस वजह से देश में इस वायरस की गिरफ्त में आए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 137 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में कोरोना वायरस के कुल 114 मामले हैं लेकिन मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस आंकड़े को बढ़ाकर 137 कर दिया है जिनमें 113 भारतीय हैं और बाकी 24 विदेशी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के कुल 137 कोरोना वायरस मामलों में सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र की है, महाराष्ट्र में अबतक कुल 36 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, महाराष्ट्र का पुणे शहर इस वायरस की वजह से देशभर में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, महाराष्ट्र के 36 मामलों में 3 विदेशी नागरिक हैं और एक व्यक्ति की इस वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर 24 मामलों के साथ केरल हैं जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

केरल के बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश का नंबर है, हरियाणा में 15 मामले हैं जिनमें 14 विदेशी नागरिक हैं जबकि उत्तर प्रदेश में अबतक 15 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है। हालांकि देश में कोरोना वायरस के अभी तक जितने मामले सामने आए हैं उनमें 14 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, हालांकि इस वायरस की वजह से देश में अबतक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

17 मार्च तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले
राज्य/केंद्र शासित प्रदेशकोरोना से ग्रसित भारतीयकोरोना से ग्रसित विदेशीठीक हो चुके लोगमृत्यु
आंध्र प्रदेश1000
दिल्ली8021
हरियाणा21400
कर्नाटक11001
केरल24230
महाराष्ट्र36301
ओडिशा1000
पंजाब1000
राजस्थान2230
तमिलनाडू1000
तेलंगाना3210
जम्मू-कश्मीर3000
लद्दाख6000
उत्तर प्रदेश14150
उत्तराखंड1000
कुल11324143
स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय
दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 1.86 लाख को पार कर चुका है जिसमें से 7400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है, हालांकि 80000 से ज्यादा लोग रिकवर भी हो चुके हैं। चीन में सबसे अधिक 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और वहीं पर सबसे अधिक 3226 लोगों की मौत भी हुई है। इस वायरस ने चीन के बाहर सबसे ज्यादा तबाही इटली में मचाई है जहां पर 24980 लोग अबतक इसकी गिरफ्त में आए हैं और 2158 लोगों की जान जा चुकी है। इटली के अलावा ईरान और स्पेन में भी यह वायरस विकराल रूप धारण कर चुका है। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments