मंत्री श्री यादव ने किया नव-निर्मित गौ-शाला का लोकार्पण

10 लाख निराश्रित गौ-वंश को आश्रय देने के लिये...

मंत्री श्री यादव ने किया नव-निर्मित गौ-शाला का लोकार्पण


पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने अपने प्रभार के जिला श्योपुर में विकासखण्ड कराहल में 27 लाख 72 हजार रुपये लागत की नव-निर्मित गौ-शाला का लोकार्पण किया।

 उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 10 लाख निराश्रित गौ-वंश को आश्रय देने के लिये प्रथम चरण में एक हजार गौ-शालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से लगभग 700 गौ-शालाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शेष गौ-शालाओं का निर्माण लक्षित अवधि में पूर्ण कर लिया जायेगा।

मंत्री श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निराश्रित पशुधन की टेगिंग का काम शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जहाँ तक संभव हो, गौ-शालाओं में टेगिंग किये गये गौ-वंश को ही रखा जाये। उन्होंने कहा कि गौ-शालाओं के निर्माण से सड़क पर घूमने वाले निराश्रित गौ-वंश को नियंत्रित किया जा सकेगा।

Comments